हापुड़ रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। क्योंकि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। हालत ये है कि पांव रखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की योजना बनाई है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली पद्मावत, अवध असम और अयोध्या एक्सप्रेस में अतिरिक्त अनारक्षित कोच लगाया जाएगा, इससे रेलयात्रियों को राहत मिलेगी।
लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच संचलित होने वाली गाड़ी संख्या (15909/15910) अवध असम एक्सप्रेस में फिलहाल दो अनारक्षित कोच हैं। लेकिन इनमें यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण रेलयात्रियों को पैर रखने की भी जगह नहीं मिल पाती है। रेलवे ने इस ट्रेन में दो अनारक्षित कोच लगाने का निर्णय लिया है।
वहीं दिल्ली से अयोध्या जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस (14205/14206) में 15 जुलाई से 20 जुलाई तक एक अतिरिक्त अनारक्षित कोच लगाकर ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली से प्रतापगढ़ के बीच संचलित होने वाली पद्मावत एक्सप्रेस (14207/14208) में 13 से 22 जुलाई तक एक अनारक्षित कोच बढ़ाया जाएगा।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि पूर्व में ट्रेनों में अनारक्षित कोच की संख्या कम दी गई थी। अब फिर से ट्रेनों में अनारक्षित कोच की संख्या बढ़ाई जा रही है, धीरे धीरे सभी ट्रेनों में अनारक्षित कोच की संख्या बढ़ेगी। जिससे यात्रियों का सफर आसान हो सकेगा।