हापुड़ में ट्रेनों के अनारक्षित कोच में यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे द्वारा ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि यात्रियों को राहत दिलाने के लिए ट्रेनों में अनारक्षित कोच बढ़ाने की तैयारी चल रही है। अगले सप्ताह से सद्भावना व संगम एक्सप्रेस में दो दो अनारक्षित कोच बढ़ा दिए जाएंगे।