जनपद हापुड़ के सिंभावली में उन्नाव पुलिस ने शनिवार को गांव विरसिंहपुर में दबिश देकर अपहरत किशोरी को बरामद कर लिया है।
शनिवार की सुबह उन्नाव के थाना बारा सगवर की पुलिस एसआई अरविंद रघुवंशी के नेतृत्व में सिंभावली थाने पहुंची। जहां आमद दर्ज कराकर पुलिस टीम ने गांव विरसिंहपुर में दबिश दी। जहां उन्होंने एक मकान से अपहरत 16 वर्षीय किशोरी को बरामद किया।
एसआई ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने नौ जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके अनुसार उसकी 16 वर्षीय बेटी को अज्ञात युवक बहकाफुसला कर ले गया था। रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी और आरोपी की तलाश की जा रही थी। एसआई ने बताया कि किशोरी एक बुजुर्ग महिला के साथ थी, जिसे उन्नाव लेकर जाया जा रहा है।