छह माह से पड़े यूनिपोल दुर्घटनाओं का बन रहे कारण, लोगों ने हटाए जाने की मांग
जनपद हापुड़ के मेरठ रोड पर सड़क किनारे करीब छह माह से पड़े यूनिपोल दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।
मेरठ रोड स्थित न्यू आलोक कालोनी के पास करीब छह माह पूर्व ट्रक ड्राइवरों द्वारा मारी गई टक्कर से सड़क के दोनों तरफ के यूनिपोल टूटकर गिर गए। जिसके बाद से ये यूनिपोल यही पर टूटकर पड़े हुए हैं।
जबकि यहां पर तीन इंटर कालेज व अनेक व्यापारिक संस्थान स्थित हैं। ऐसे में वहां से गुजरने वाले राहगीरों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गाहे बगाहे राहगीर दुर्घटना का शिकार भी होते रहते हैं।
इन टूटे हुए यूनिपोलों के कारण कई बड़े हादसे हो सकते थे जो लोगों की सूझबूझ के कारण टल गए। रात्रि के समय कभी भी इन यूनिपोलों से बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन न तो प्रशासन और न ही नगरपालिका का ध्यान इस ओर गया है।
मंगलवार को लोगों ने प्रदर्शन करते हुए इन यूनिपोलों को यहां से हटाए जाने की मांग की है। मांग करने वालों में विजय शर्मा सर्राफ, मोनू बजरंग, मोईया, नरेश अग्रवाल, फुरकान, प्रमोद आदि शामिल हैं।