हापुड़ में होली पर शहर, देहात को निर्बाध सप्लाई मिलेगी, इसके लिए अधिकारियों ने आवश्यक बिजली की मांग कंट्रोल को भेज दी है। साथ ही बिजलीघरों पर टीमों को गठित कर फाल्ट तत्काल दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं।
ऊर्जा निगम की तरफ से भी होली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति का दावा किया गया है। होली पर शहर में बिजली आपूर्ति बेहतर हो इसके लिए अधीक्षण अभियंता ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजलीघरों की क्षमता और आवश्यक लोड की भी समीक्षा कर ली है। ताकि मांग बढ़ने पर अनावश्यक फाल्ट न हों। साथ ही ट्रांसफार्मरों के अनुरक्षण का कार्य भी पूरा हो चुका है। ओवर लोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि भी कराई गई है।
फॉल्ट की शिकायत पर तत्काल दुरुस्त करने का कार्य होगा। सात बिजलीघरों की वीसीबी मशीनें भी बदली जा चुकी हैं, कुल मिलाकर टीमों को निर्बाध सप्लाई के आदेश दिए गए हैं। अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने बताया कि होली पर उपभोक्ताओं को भरपूर सप्लाई मिलेगी, इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।