हापुड़। रेलवे ट्रैक का फाटक बंद होने पर अब लोगों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हापुड़ गाजियाबाद रेलवे लाइन पर पिलखुवा क्षेत्र के पबला रोड स्थित रेलवे फाटक संख्या-81 पर जल्द ही आठ करोड़ से रेलवे अंडरपास का निर्माण होगा। अंडरपास निर्माण होने के बाद जहां अनेक गांव के लोगों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं, फाटक खत्म होने से ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। रेलवे मुख्यालय से भी प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अंडर पास बन जाने पर ग्रामीणों का आवागमन सुगम होगा।
रेलवे लाइन पर बने रेलवे फाटकों पर वर्तमान में ट्रेन या मालगाड़ी आने पर फाटक बंद कर दिया जाता है, इससे वाहन चालकों को काफी देर तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ ही भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। इसके चलते दिल्ली मुरादाबाद रूट पर ट्रैक सुधार का कार्य तेजी से चल रहा है। जिससे ट्रेनों की गति 110 किमी प्रति घंटे से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा किया जाएगा।
फाटक संख्या-74 पर अंडरपास बनकर तैयार हो चुका है। जबकि बाबूगढ़ क्षेत्र में भी तीन रेलवे अंडरपास बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। अब फाटक संख्या-81 पर भी रेलवे द्वारा अंडरपास निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। अंडरपास बनने से अस्तपाल, स्कूल आने जाने वाले छात्रों के साथ पीपला बांदपुर, मुकीमपुर, फरीदनगर, भोजपुर आदि गांवों को आने जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। जिससे लोगो का आवागमन सुगम होगा।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी- ने बताया की रेलवे विभाग द्वारा रेलवे फाटकों को खत्म कर उनके स्थान पर अंडरपास बनाए जा रहे हैं। फाटक संख्या-81 पर भी अंडरपास बनाने की स्वीकृति मिल गई है। अंडरपास निर्माण में करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य की शुरूआत कर दी जाएगी।