हापुड़। हापुड़-मुरादाबाद रेलवे लाइन स्थित कनिया और अटूटा रेलवे फाटक पर जल्द ही अंडरपास का निर्माण शुरू हो जाएगा। दोनों के निर्माण पर करीब आठ करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और टीम द्वारा मृदा परीक्षण भी किया जा चुका है। इनके निर्माण से लोगों और राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे द्वारा सभी फाटकों पर अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। योजना के तहत गांव कनिया स्थित फाटक संख्या- 65 और अटूटा स्थित फाटक संख्या-66 पर भी अंडरपास का निर्माण होना है। प्रत्येक अंडरपास के निर्माण पर लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च होंगे। कुल परियोजना लागत 8 करोड़ रुपये है।जनवरी 2025 के अंत तक निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।
रेलवे लाइन पर फाटकों को बंद कराकर उनके स्थान पर अंडरपाल बनाए जा रहे हैं। लोगों को बार-बार फाटक बंद होने के कारण वहां खड़ा रहना पड़ता है। फाटक पर रेल गाड़ियों के आवागमन के दौरान बंद रहने पर अक्सर जाम लगने से राहगीरों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अंडरपास का निर्माण हो जाने से अब लोग बिना फाटक पर रुके अंडरपास से आसानी से आवागमन कर सकते हैं।
इसके निर्माण होने से हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी। अंडरपास निर्माण के बाद राहगीरों को ट्रेन गुजरने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे फाटकों को बंद करने की आवश्यकता नहीं होगी। राहगीरों को आवागमन में आसानी होगी।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी ने बताया कि फाटक संख्या-65 और 66 पर रेलवे अंडरपास का निर्माण होना है। एक अंडरपास के निर्माण पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। जनवरी माह के अंत तक, निर्माण शुरू होने की उम्मीद है, जिसके बाद ग्रामीणों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।