जनपद हापुड़ में हापुड़-दिल्ली रेलवे लाइन पर चमरी स्थित फाटक संख्या-75 पर रेलवे अंडरपास बनाया जाएगा। इसके लिए रेलवे के अधिकारियों ने फाटक के आसपास जमीन की पैमाइश भी कर ली है और प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेज दिया है।
चमरी से मोदीनगर रोड के रास्ते पर रेलवे फाटक है। यहां से हजारों लोग गुजरते हैं। ट्रेन या मालगाड़ी आने पर फाटक को काफी देर तक बंद रखा जाता है। इससे वाहन चालकों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है। रेलवे फाटक को बंद कर उनके स्थान पर अंडर पास का निर्माण कराया जाएगा।
अंडर पास निर्माण होने के बाद लोगों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। फाटक खत्म होने से ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। अंडरपास बनने के बाद हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी। साथ ही बिना रुकावट ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी।
वर्तमान में ट्रेन या मालगाड़ी आने पर फाटक बंद कर दिया जाता है। इससे वाहन चालकों को काफी देर तक फाटक खुलने का इंतजार करना पड़ता है। कई बार जल्दबाजी में लोग बंद फाटक से गुजरने की कोशिश करते हैं। जिससे हादसा होने की संभावना बनी रहती है।
रेलवे फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे फाटकों पर अंडरपास बनाए जाने की योजना रेलवे विभाग ने तैयारी की है। इसके साथ ही भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है।
फिलहाल मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन के फाटक संख्या 41 व 38 के साथ हापुड़-दिल्ली रेलवे लाइन पर फाटक संख्या 74 पर अंडरपास का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके साथ ही विभाग ने अब चमरी स्थित फाटक संख्या-75 पर भी अंडरपास बनाने का प्रस्ताव बनाया है।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी ने बताया कि चमरी फाटक पर अंडरपास बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों ने सर्वे कर भूमि की पैमाइश भी कर ली है और प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जल्द ही शासन से स्वीकृति मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद टेंडर प्रकिया पूर्ण कर अंडरपास बनाने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।