हापुड़ में बाबूगढ़ क्षेत्र के कनिया कल्याणपुर, अटूटा व ददायरा रेलवे फाटक को बंद कर उनके स्थान पर अंडरपास का निर्माण किया जाना है। करीब आठ माह पूर्व रेलवे द्वारा अंडरपास बनाने के लिए मंजूरी भी मिल चुकी है। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा एनओसी न मिलने के कारण अभी तक कार्य शुरू नहीं हो सका है।
दरसल, सितंबर माह में बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया स्थित फाटक संख्या 65, अटूटा रोड स्थित फाटक संख्या 66 व ददायरा स्थित फाटक संख्या 69 पर रेलवे फाटक के स्थान पर अंडरपास बनाने के प्रस्ताव को रेलवे ने मंजूरी दी थी। पिछले आठ माह से जिला प्रशासन द्वारा रेलवे को एनओसी देने के लिए फाइलें एक अधिकारी से दूसरे अधिकारी के कार्यालयों के चक्कर काट रही है।
लोगो की सहूलियत के लिए बनाया जा रहा अंडरपास का निर्माण कार्य एनओसी के इंतजार में अटका हुआ है। अंडरपास निर्माण होने के बाद अनेक गांव के लोगों को फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, वहीं फाटक खत्म होने से ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। रेलवे फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रेलवे फाटकों पर अंडरपास बनाए जा रहे हैं।
कार्य निरीक्षक वीके त्यागी का कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा एनओसी मिलने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। चुनाव के बाद निर्माण शुरू होगा।