हापुड़ में केंद्र सरकार के अमृत-2 ट्रेन्च 2 कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र के 10 वार्डों में 1.50 करोड़ से भूमिगत जलाशय, नलकूप और अवर जलाशय बनाये जाएंगे। पेयजल की किल्लत से लोगों को राहत मिलेगी। इससे हजारों लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। नगर पालिका ने जल निगम के अधिकारियों को पहले ही निशुल्क भूमि उपलब्ध करा दी थी।
केंद्र सरकार के अमृत-2 ट्रेन्च 2 कार्यक्रम के अंतर्गत हापुड़ पेयजल पुनर्गठन योजना पार्ट-एक में नगर पालिका परिषद का क्षेत्र भी शामिल है। योजना का उद्देश्य हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना है। जिन स्थानों पर पेयजल की किल्लत है। वहां पर नलकूप व जलाशय स्थापित कराकर लोगों को राहत दिलाई जाएगी।
पालिका के ईओ मनोज कुमार ने बताया कि मोहल्ला न्यू शिवपुरी व त्यागीनगर के लिए देवी मंदिर पार्क, श्रीनगर, पक्काबाग के निकट टैगोर पब्लिक स्कूल पार्क, कविनगर एवं पन्नापुरी, प्रेमपुरा, इंद्रलोक व कृष्णानगर के लिए कविनगर पार्क, शास्त्रीनगर व भगवती गंज के शास्त्रीनगर पार्क, नई आबादी कोटला युसूफ, गोपीपुरा नूरबफान, पीर दिल्ली गेट के लिए पीरबाउद्दीन कूड़ा स्थल आदि पर इनकी स्थापना इसी माह करने की पूरी कोशिश है। इससे इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
मोहल्ला इंद्रगढ़ी, फूलगढ़ी, किलो कोना, चैनापुरी के लिए निकट कब्रिस्तान, भंडा पट्टी, नवाजीपुरा, आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड के लिए कॉलोनी के पार्क व आईपीएस कैंपस ईदगाह रोड, भीमनगर, सोटावाली के लिए सर्वोदय कॉलोनी व जरोठी रोड और आदर्शनगर, चंद्रलोक कॉलोनी के लिए चंद्रलोक कालोनी पार्क व दस्तोई रोड पर आने वाले दिनों में स्थापना की जाएगी।