जनपद हापुड़ में सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए सत्र 2022-23 में 12वीं पास करने वाले अभ्यर्थी जून महीने के प्रथम सप्ताह में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। बोर्ड ने विश्वविद्यालय को छात्रों का डाटा भेज दिया है। दाखिले के लिए मारामारी रहेगी। क्योंकि 2580 सीटों पर 14375 छात्रों की दावेदारी है।
तीनों बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम काफी समय पहले घोषित किया जा चुका है। 20 मई से सीसीएसयू ने भी पंजीकरण शुरू कर दिए थे। लेकिन छात्रों का डाटा नहीं मिलने के कारण सत्र 2022-23 में उत्तीर्ण हुए छात्रों के पंजीकरण सफल नहीं हो सके। ऐसे में अब शैक्षिक सत्र भी पिछड़ने लगा है। क्योंकि पंजीकरण के बाद एडमिशन में भी करीब एक महीना निकाल जाना तय है। जबकि पास हुए छात्रों की संख्या 14375 है।
बहरहाल, सीसीएसय को छात्रों का डाटा मिल गया है। जून के प्रथम सप्ताह में इसी साल पास हुए छात्रों को पंजीकरण करने का मौका मिलेगा। पंजीकरण करते समय कॉलेजों का चयन ध्यानपूर्वक करें। छात्र अपनी पसंद के तीन कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। उधर, हापुड़ के चार एडेड कॉलेजों में सिर्फ 2580 सीटें हैं, जिन पर प्रवेश लेने के लिए हर साल भीड़ उमड़ती है। वहीं, इस साल भी हापुड़ के चार एडेड कॉलेजों में प्रवेश में लिए मारामारी तय है।
एडेड और सेल्फ फाइनेंस के बीच फीस में करीब पांच गुने का अंतर है, इसलिए 12वीं में पास हुए 14375 छात्रों का प्राथमिकता एडेड कॉलेजों में ही प्रवेश लेना है। यूपी बोर्ड का परिणाम इस बार अच्छा नहीं रहा, सिर्फ 79 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हुए। प्राप्तांकों को लेकर भी छात्रों में असंतोष दिखा। इस बोर्ड के 10745 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, सीबीएसई बोर्ड के 3386 और सीआईएससीई बोर्ड के 244 छात्रों ने परीक्षा पास की है।
अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन 2023-24 पर क्लिक कर कॉलेज में प्रवेश के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण करते समय छात्र की लॉगिन आईडी और पासवर्ड दोनों पोर्टल पर समान रहेंगे।
हापुड़ एसएसवी पीजी कॉलेज प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र- ने बताया की पंजीकरण करते समय कॉलेजों का चयन ध्यानपूर्वक करें। फार्म भरते समय अपने पसंद के तीन कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। एडमिशन के दौरान छात्रों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।