जनपद हापुड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के तहत हापुड़ जनपद के 436 लोगों को पक्के मकान देने के लिए शासन ने 9 करोड़ 24 लाख का बजट जारी कर दिया है।
शहरी क्षेत्रों में रहने वाला एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है, जिसलके पास अपना पक्का मकान नहीं हैं। आर्थिक तंगी की वजह से कच्चे मकान व झुग्गी-झोपड़ियों में रहने को विवश है।
प्रधानमंत्री के मंशानुसार ऐसे पात्रों को पक्का मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरूआत की थी। इसके लिए सरकार द्वारा तीन किश्तों में धन उपलब्ध कराया जा रहा है।
हापुड़ जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना(शहरी) के कुल 436 पात्र है। इसमें पहली किश्त के 73, दूसरी किश्त के 127 और तीसरी किश्त के 236 पात्रों को धनराशि आवंटित होनी है। पहली किश्त वाले पात्रों को 50 हजार, दूसरी किश्त वालों को 1.50 लाख और तीसरी किश्त वाले पात्रों को एक लाख की धनराशि आवंटित होनी है।
शासन ने 436 लोगों को खातों में सीधा धनराशि हस्तांतरित कराने के लिए 9 करोड़ 24 लाख का बजट जारी कर दिया। जिसे अब पात्रों के खातों में हस्तांतरित कराने के लिए पात्रों के खातों का डाटा खंगाला जा रहा हैं।