सेवा पखवाड़ा के तहत सांसद और राज्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व एवं सहायक उपकरण वितरित किये।
जनपद हापुड़ में सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कैंप का दिल्ली रोड स्थित प्रकाश रिजेंसी में आयोजन किया गया।
मुख्य अथिति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री भारत सरकार जनरल वीके सिंह और मेरठ हापुड़ संसद राजेंद्र अग्रवाल ने दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल वितरित की।
जनरल वीके सिंह ने कहा कि दिव्यांग अपने में खुद समर्थ्य है, जरूरी है कि उसको उसकी शक्ति का अहसास होना चाहिए। इसलिए सहानुभित की बजाए, उन्हें सामर्थ बनाने के चेष्टा करें।
इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री डा.विकास अग्रवाल, जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिप अध्यक्ष रेखा नागर, पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, ब्लॉक प्रमुख निशांत शिशोदिया, प्रवीण सिंघल, कपिल एसएम आदि शामिल रहे।