हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत त्वरित कार्यवाही करते हुए गुमशुदा बच्चे को अथक प्रयास के बाद परिजनों को सुपुर्द किया है। गुमशुदा बच्चे को पाकर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर थाने पर बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में हापुड पुलिस द्वारा जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा गुमशुदा हुए बच्चे को त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास के बाद मासूम बच्चे को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।