हापुड़। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती एवं सड़क सुरक्षा माह ( सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा) के अंतर्गत जनपद में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी मेधा रूपम द्वारा शपथ दिलाई l जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सभागार में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई l
जिलाधिकारी ने शपथ दिलाई कि ‘‘प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को BIS मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे।
चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे।
शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊॅगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में आज हम सब ने मिलकर जो शपथ ली है उसका स्वयं पालन करें और अपने माता-पिता व परिवार की सदस्यों एवं आस-पड़ोस के लोगों को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के साथ ही दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके।
इसके अलावा विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा से तथा जनपदकी समस्त तहसीलो ब्लॉक एवं सभी स्कूलों एवं कॉलेजों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानव संखला का समारोह आयोजन किया गया l