जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बिजनेस प्लान तृतीय के तहत 7.5 करोड़ रुपये से विद्युत विभाग औद्योगिक क्षेत्र के फीडरों पर ऑटो रिक्लोजर लगाएगा। इसके लगने से औद्योगिक इकाइयों को फाल्ट होने के उपरांत अघोषित कटौती और मेंटेनेंस की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। इसके उपरांत फाल्ट होने वाली लाइन की ही आपूर्ति बांधित होगी, बाकी सप्लाई सुचारू रहेगी। शासन से स्वीकृति एवं धनराशि मिलने पर कार्य शुरू होगा।
यह ऑटो रिक्लोजर तृतीय बिजनेस प्लान से लगाए जाएंगे। विद्युत विभाग के इसका प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। इसके लगने के उपरांत अघोषित कटौती और मेंटेनेंस की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। फाल्ट होने पर पूरे फीडर की लाइन ब्रेक नहीं होगी। फाल्ट होने वाली लाइन की ही आपूर्ति बांधित होगी, बाकी सप्लाई सुचारू रहेगी। इसके लगाने से औद्योगिक इकाइयों एवं फैक्टरियों को राहत मिलेगी। शासन से जल्द स्वीकृति मिलने और धनराशि आवंटित होने की संभावना है। मंजूरी मिलने के उपरांत विद्युत लाइनों पर इन्हें लगाने का काम शुरू हो जाएगा।
डिवीजन के अंतर्गत करीब 35 औद्योगिक फीडर है, जिन पर हजारों की संख्या में फैक्टरी अर्थात औद्योगिक इकाइयां संचालित हैं। एक फीडर पर तीन से पांच ऑटो रिक्लोजर लगाए जाने के प्रस्ताव हैं। एक ऑटो रिक्लोजर की कीमत आठ से दस लाख अनुमानित बताई जाती है।
पिलखुवा डिवीजन ऊर्जा निगम हापुड़ अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव- ने बताया की औद्योगिक क्षेत्रों के फीडरों पर ऑटो रिक्लोजर लगाने के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है। बिजनेस प्लान तृतीय के तहत करीब साढ़े सात करोड़ रुपये की धनराशि से लगाए जाने हैं। शासन से स्वीकृति एवं धनराशि मिलने पर कार्य शुरू होगा।