अनियंत्रित होकर लकड़ी से भरा ट्रक कार पर पलटा, हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार
जनपद हापुड़ में लकड़ी से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया, जिसमें चार लोग सवार थे। गनीमत रही कि चारों को गंभीर चोट नहीं आई।
रविवार रात को धौलाना निवासी चार लोग गढ़ में आयोजित एक जागरण में हिस्सा लेने के लिए गए थे। वापस लौटते समय जैसे ही कार हाईवे 09 पर मंसूरपुर कट के पास पहुंचे तो गलत दिशा से आ रहा लकड़ी से भरा एक ट्रक कार पर पलट गया।
गनीमत रही कि कार सवारों को कार से निकलने का मौका मिल गया। लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने चारों लोगों को कार से निकाला। गनीमत रही कि चारों को गंभीर चोट नहीं आई।
थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।