हापुड़ /कुचेसर चौपला। मट्टिट्टी का खनन कर रहे अनियंत्रित डंपर ने बृहस्पतिवार सुबह कुचेसर रोड चौपला रेलवे फाटक 62-सी का बैरियर व ओएचई तार तोड़ दिया। जिसके कारण सुबह के समय कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना से अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची टीम ने लाइन को ठीक कर ट्रेनों को निकाला। लगभग सवा घंटे तक ट्रेनों के पहिये थमे रहे। डंपर को जब्त कर सीज किया गया है।
बृहस्पतिवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे तेज गति से निकलने के प्रयास में डंपर ने पहले बैरियर में टक्कर मारी जो ऊपर जा रही ओएचई विद्युत लाइन से जा टकराया। डंपर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। लाइन के क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। लगभग सवा घंटे तक ट्रैक बाधित रहा।
रेलवे अफसरों को लाइन क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली तो अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोका गया। तारों को सही कराने के लिए मौके पर टीम को भेजा गया। ऐसे में सुबह 6.45 बजे से लेकर 8.05 बजे तक रेलवे ट्रैक बाधित रहा। इस दौरान यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।
गढ़मुक्तेश्वर चौकी प्रभारी केशर सिंह ने बताया कि बैरियर को तोड़ने पर डंपर चालक असीलपुर, निवासी दुर्गेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।