हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाइवे-9 पर बागड़पुर फ्लाईओवर के ऊपर मंगलवार की सुबह एक तेज रफ़्तार कार हाइवे पर चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। जबकि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लें लिया।
जानकारी के अनुसार कार सवार हिमांशु, सुखविंदर, पंकज और हर्ष कार में सवार होकर गढ़मुक्तेश्वर की ओर से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह बागड़पुर फ्लाईओवर पर पहुंचे तभी तेज रफ़्तार बेकाबू कार आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकालक अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रक चालक को हिरासत में लें लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।
थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि अब तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।