जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव बछलौता स्थित मध्य गंग नहर के पास अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
गांव लुखराड़ा निवासी रामअवतार ने बताया कि वह अपने भतीजे प्रमोद के साथ सोमवार दोपहर बाइक से कुचेसर चौपला गया था। वापस लौटते वक्त गांव बछलौता स्थित मध्य गंग नहर के पास अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह व उसकी भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देख राहगीर यहां एकत्र हो गए। जिन्हें देख चालक कार को लेकर यहां से फरार हो गया।
सीओ वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना पर थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराकर उनके परिजनों को सूचना दी। तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवही की जाएगी।