हापुड़ कुचेसर चौपला। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के किठौर-हापुड़ रोड पर मंगलवार दोपहर किठौर की तरफ से आ रही कार अनियंत्रित होकर हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गई। हादसे के बाद लाइन टूटकर सड़क पर गिर गई। गनीमत रही कि कार सवार सकुशल बच गए।
मेरठ के कस्बा किला परीक्षितगढ़ निवासी रोहित अपने परिवार के साथ कार से हापुड़ जा रहा था। कार में उसके साथ उसकी पत्नी, दो बच्चे और कार चालक सवार थे। जैसे ही कार किठौर रोड पर मुदाफरा गोशाला के पास पहुंची तो कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खंभे से जा टकराई। कार के टकराने से खंभा क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया और हाईटेंशन लाइन धमाके के साथ सड़क पर टूटकर गिर गई।
गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ, तार कार के आसपास नहीं गिरा, कार सवार सकुशल बच गए। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बिजलीघर फोन करके लाइन को बंद कराया।