जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में मीरा रेती स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है। जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, अब जल्द ही लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी। जल्द ही अस्पताल में नई मशीन लगने वाली है। इसके लिए उच्चाधिकारियों को पत्राचार भी किया जा चुका है।
सीएचसी में सविधा न होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराकर अधिक रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। जिस कारण मरीजों को आर्थिक दिक्कत झेलनी पड़ती। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सेवा के लिए कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक सुविधा शुरू नहीं हो सकी है। इससे क्षेत्र के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मजबूरी में निजी सेंटर पर जाना पड़ रहा था। लेकिन, जल्द ही अब लोगों की परेशानी खत्म हो जाएगी।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन लगवाने के लिए पत्राचार किया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही नई मशीन अस्पताल में आ जाएगी। जिसके बाद मरीजों को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास किया जाता है।