जनपद हापुड़ में उद्योग बंधुओं की बैठक में बिजली कटौती का मुद्दा छाया रहा सड़क निर्माण, नालों की सफाई, जीएसटी को लेकर उद्यमियों का उत्पीड़न करने के मामलों को भी उठाया गया। सीडीओ ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया।
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्ष में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने बताया कि बिजली कटौती उद्योगों की रफ्तार को कम कर रही है। उन्होंने कहा कि फाल्ट और कटौती से फैक्टरियां नहीं चल पा रही हैं। भीषण गर्मी में हर कोई परेशान है इसलिए विद्युत आपूर्ति सुचारू कराई जाए। इसके अलावा नालों की सफाई, सड़क निर्माण, जीएसटी उत्पीड़न का मुद्दा उठाया गया।
एमजी रोड पर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत लाइनें जर्जर हैं जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती हैं। इसमें 85 खंभों की रिपेयर जरूरी हैं, अधिकारियों ने बताया कि 40 खंभे रिपेयर कराए जा चुके हैं बाकी भी जल्द ठीक करा दिए जाएंगे।
आईआईए के सचिव पवन शर्मा ने बिजली के बिलों में जुड़कर आ रही गलत राशि के मुद्दे को उठाया। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन नहीं होने के कारण हमेशा अग्निकांड का खतरा सताता है।
इसमें संबंधित अधिकारियों ने बताया कि दो केंद्र स्थापित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उद्यमियों ने टेक्सटाइल सेंटर में सीवर लाइन की व्यवस्था कराने की मांग उठाई, जिस पर अधिकारियों ने कहा कि सीवर लाइन की साफ सफाई कराई जा रही है, जिसे जल्द ही चालू कराया जाएगा।
हापुड़ के मोदीनगर रोड से 33 केवी की लाइन को दिल्ली रोड से हटाने और बिजली बिल में अतिरिक्त धनराशि जोड़कर बिल भेजने की शिकायत का भी अधिकारियों ने संज्ञान लिया। इसके अलावा धीरखेड़ा तथा दादरी की पानी की निकासी की समस्या, शांतिनाथ स्टेलाइट कंपनी का कनेक्शन काटने, मेरठ रोड पर पुलिया की सफाई व पुर्ननिर्माण की सफाई की समस्याओं को भी उठाया।
सीडीओ ने उद्यमियों की समस्याओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में विजय कुमार अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, अतुल जैन आदि मौजूद रहे।