हापुड़ में गर्मी की छुट्टियों में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले लोगों की राह आसान करने के लिए रेलवे द्वारा सूबेदारगंज से उधमपुर के बीच चलने वाली उधमपुर स्पेशल सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस को अप्रैल में हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।
वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में लोग मां वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए जाते हैं। लेकिन इस मार्ग पर ट्रेन का संचालन न होने से लोगों को गाजियाबाद और मेरठ रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती थी लेकिन, अप्रैल से वैष्णो देवी जाने से के लिए हापुड़ रेलवे स्टेशन से ही ट्रेन में सवार हो सकेंगे। रेलवे ने अप्रैल माह में सूबेदारगंज से उधमपुर के बीच दौड़ने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस के चार फेरे का ठहराव दिया है।
उधमपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन प्रत्येक सोमवार रात्रि 12.05 बजे से स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद मेरठ की तरफ रवाना हो जाएगी। वहीं, सूबेदारगंज की तरफ जाने वाली ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सुबह 4 बजे स्टेशन पहुंचेगी और पांच मिनट ठहराव के बाद बुलंदशहर की तरफ रवाना हो जाएगी।
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग आदित्य गुप्ता ने बताया कि आठ अप्रैल से 29 अप्रैल के बीच ट्रेन चार फेरे लगाएगी, इस दौरान हापुड़ रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन को पांच मिनट का ठहराव दिया गया है।