हापुड़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में बृहस्पतिवार को ओपीडी में 962 मरीज पहुंचे। वहीं, सात दिनों के अंदर 22 मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हो चुकी है।
बदलते मौसम में गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। यहां उपचार के लिए मरीजों की कतारें लग रही हैं। बृहस्पतिवार को अस्पताल में उपचार के लिए मरीजों की कतारें लग गई। पर्ची बनवाने के लिए मरीजों की भीड़ रही।
ओपीडी में भी कतार में लगकर मरीजों को उपचार मिल सका। ओपीडी में 962 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। इनमें तीन मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हुई। यहां सात दिन में 22 मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हो चुकी है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि बदलते मौसम में बुखार के मरीज बढ़ रहे हैं। अस्पताल की ओपीडी में सभी मरीजों को उपचार मिल रहा है। ऐसे मौसम में सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही उन्हें बीमार कर सकती हैं।