हापुड़ में बरसात के मौसम में टाइफाइड के मरीज बढ़े हैं, दो सप्ताह तक बुखार परेशान कर रहा है। सीएचसी और जिला अस्पताल की ओपीडी में ऐसे मरीजों की भीड़ लगी है, साथ ही पेट संक्रमण, त्वचा रोग और डायरिया भी मरीजों को परेशान कर रहा है।
देशभर में इस समय मानसून जोरों का बरस रहा है। बारिश के कारण बीमारियां भी अत्यधिक होती हैं। फिर चाहे सरकारी अस्पताल हो या फिर निजी खचाखच मरीजों की भीड़ नजर आती है। शहर में त्वचा संक्रमण टाइफाइड औऱ बुखार के मामले बढ़े हैं।
पिछले दिनों भीषण गर्मी में डायरिया और लू का प्रकोप अधिक था। लेकिन अब ऐसे मरीजों की संख्या घट गई है। फिजिशियन डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि ओपीडी में ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिन्हें कई दिन से बुखार है। जांच में ऐसे मरीजों में टाइफाइड मिल रहा है। दो सप्ताह तक टाइफाइड का बुखार मरीजों को परेशान कर रहा है।
इसकी चपेट में आने वाले मरीजों को दवा खाने परं आराम लगता है और फिर बुखार हो जाता है। आवश्यक दवाओं का कोर्स पूरा करने से ही मरीज ठीक हो पा रहे हैं। फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि इस मौसम में डायरिया, पेट का संक्रमण बढ़ रहा है।