जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर खादर क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गन्ने के खेत में कच्ची शराब बना रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस टीम खादर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच मिली सूचना के आधार पर पुलिसकर्मी नयागांव घर के जंगल में पहुंचे। जहाँ गन्ने के खेत के बीच कच्ची शराब बनाने की भट्टी जलती हुई दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करते हुए मौके पर शराब बना रहे एक बाल अपचारी समेत दो लोगों को पकड़ लिया।
खेत से कच्ची शराब बनाने के उपकरण, 50 लीटर तैयार शराब समेत 400 लीटर लहन भी बरामद किया गया है। वहीं ब्रजघाट में गश्त के दौरान मोदी भवन के निकट देशी शराब के 32 पव्वों के साथ अशोक निवासी ब्रजघाट को गिरफ्तार किया गया।