जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के कस्बा धौलाना में परचून की दुकान से सामान लेने गई किशोरी को नशीला पदार्थ सुंघाकर अगवा करने के बाद किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव का माहौल है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
कस्बा के मोहल्ला निवासी किशोरी सोमवार की दोपहर लगभग एक वजे परचून की दुकान से सामान लेने गई थी। इसी बीच रास्ते में दो बाइक सवार युवक नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने कस्बा स्थित स्कूल के पीछे किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी किशोरी को छोड़कर मौके से भाग गए। तीन-चार घंटे बाद होश आने पर बेसुध किशोरी अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद परिजन किशोर को लेकर थाने पहुंचे। उधर, सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए। देर शाम तक थाने में भीड़ जुटी थी।
इस दौरान लोग आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की मांग करने लगे। सूचना पर सीओ अनीता चौहान भी थाने पर पहुंची और मामले की जानकारी की। सीओ अनीता चौहान ने और अन्य पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। मामला दो समुदाय का होने के कारण थाने पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
सीओ अनीता चौहान के मुताबिक परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।