जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता महिला के साथ घर में घुसकर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला ने गांव के ही दो युवकों पर घर में घुसकर, सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति बाहर काम करता है। करीब डेढ़ महीने पहले भी उसका पति घर से बाहर था। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले दो युवक अचानक उसके घर में घुस आए। अकेला पाकर आरोपियों ने विवाहिता के साथ बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म कियाऔर कहीं भी मुंह खोलने की दशा में जान से मार देने की धमकी देते हुए चले गए।
इस संबंध में उसने आरोपियों को नामजद कर कोतवाली में तहरीर दी थी। इसके अलावा सीओ समेत एसपी कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब न्यायालय की शरण में पहुंच कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।