हापुड़। थाना हापुड़ नगर पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चोरों के कब्ज़े से जनपद गाजियाबाद से लूटी गई मोटर साइकिल, दिल्ली से चोरी की गई मोटर साइकिल, दो अवैध चाकू व चोरी करने के उपकरण बरामद किए है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड आनन्द विहार नाले के पास से गिरफ्तार किया गया है।
जिनके कब्जे से जनपद गाजियाबाद से लूटी गई मोटर साइकिल, दिल्ली से चोरी की गई मोटर साइकिल, दो अवैध चाकू, चोरी करने के उपकरण दो सुये, एक प्लास, एक पैजकस व एक रिन्ज आदि बरामद हुए हैं।
वाहन चोरों की पहचान अभिषेक पुत्र बबली निवासी ग्राम झन्डा मुसरतपुर थाना हाफिजपुर जनपद हापुड़ और अरीब पुत्र नोशाद निवासी मोहल्ला लियाकत वाली गली रसीदनगर थाना लिसाड़ीगेट जनपद मेरठ के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि वाहन चोरों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।