हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने थाना क्षेत्र हुई चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए दो चोरों को सिखेडा बम्बा चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने चोरों के कब्ज़े से 9,450 रुपये की नकदी, चोरी किया हुआ पूजा का सामान एक कलश, ताँबे के तीन लौटे, दो घंटी व एक चिराग पीतल के तथा एक सिल्वर का लौटा एवं दो अवैध चाकू बरामद किए है।
पिलखुवा थाना प्रभारी निरिक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में हुई चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है।
चोरों ग्राम सिखेडा शिव मन्दिर में चोरी, मौहल्ला बंजरंगपुरी मे एक मारूती के सर्विस सैन्टर में चोरी व मौहल्ला कृष्णगंज रेलवे पटरी के पास बंद मकान से चोरी करने की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों ने थाना पिलखुवा पर चोरी, आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। चोरों की पहचान अमन पुत्र चमन निवासी अशौक नगर कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड और फैजान पुत्र साहिद निवासी मोहल्ला गढी कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड के रूप में हुई है।