जनपद हापुड़ में गर्भवती महिला की जांच रिपोर्ट में दो अल्ट्रासाउंड सेंटरों ने खेल कर दिया।
कुंज विहार निवासी दिनेश की पत्नी प्रियंका गर्भवती है। डीएम व सीएमओ को किए ट्वीट में दिनेश ने बताया कि गढ़ के बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर में पत्नी की जांच कराई। रिपोर्ट में गर्भ में दो बच्चे होने की पुष्टि की गई। इसके बाद हापुड़ की एक महिला चिकित्सक के यहां पत्नी को दिखाया।
चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराने की बात इस पर हापुड़ के सोमती सेंटर में जांच कराई। पीसीपीएनडीटी के नोडल डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि हापुड़ में की गई जांच में गर्भ में एक बच्चा होने की पुष्टि हुई। डीएम ने मामले का संज्ञान लिया, इस पर सीएमओ ने पीसीपीएनडीटी के नोडल को जांच के आदेश दिए।
बृहस्पतिवार को डॉ. दिनेश खत्री ने गढ़ में बीएमआर अल्ट्रासाउंड सेंटर का निरीक्षण किया। वहां, महिला के अल्ट्रासाउंड संबंधी साक्ष्य देखे गए, जिसमें स्पष्ट हुआ कि यहां गर्भवती का अल्ट्रासाउंड हुआ था। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हापुड़ के सेंटर में भी जांच कर, देखा जाएगा कि गर्भवती ने यहां अल्ट्रासाउंड कराया या नहीं।
इसके बाद सीएचसी में लगी अल्ट्रासाउंड मशीन पर गर्भवती की जांच कर, सच्चाई का पता लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस सेंटर ने भी गलत रिपोर्ट दी है, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
सीएमओ- डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर में गलत रिपोर्ट तैयार करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। ट्विटर पर की गई शिकायत का संज्ञान लेकर जांच कराई जा रही है।