हापुड़ रेलवे ने दिसंबर से शुरू होने वाले कोहरे के सीजन में ट्रेनें निरस्त की है। कोहरे को देखते हुए दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है। इसमें हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली काशी विश्वनाथ व अवध असम एक्सप्रेस भी शामिल है। दोनों ट्रेनों में इन दिनों रिजर्वेशन बुकिंग भी बंद कर दी गई है।
दिसंबर से फरवरी तक कोहरे के सीजन में सुरक्षित यात्रा के लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान दृश्यता काफी कम होने की वजह से ट्रेनों की संख्या कम कर दी जाती है। दिसंबर से फरवरी तक दो ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जिन ट्रेनों को निरस्त किया जाना है, उनमें टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है।
मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता का कहना है कि कोहरे में यात्रियों को सुरक्षित यात्रा मुहैय्या कराने के लिए रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों की संख्या कम कर दी जाती है। दिसंबर से फरवरी तक यात्रियों को अन्य ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा।