हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस ने बंद पड़ी एक फैक्ट्री से गाटर चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक चोरी की गई गाटर और उसे बेचकर प्राप्त 1500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी जनपद में अपराध नियंत्रण और सक्रिय चोरों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई है।
दोनों आरोपियों को एनसीआर पेट्रोल पंप के पास से दबोचा गया।
गिरफ्तार चोरों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- ब्रजमोहन पुत्र मुकेश, निवासी ग्राम गालंद, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़
- इसरार पुत्र शौकत अली, निवासी ग्राम हावल, थाना पिलखुवा, जनपद हापुड़
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और चोरी से जुड़ी अन्य कड़ियों की भी जांच की जा रही है। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।