हापुड़ /धौलाना। थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में हुई दो चोरी की घटनाओं को खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नकदी, चोरी किया हुआ इन्वर्टर की बैटरी, एलईडी टीवी, दो गैस सिलिंडर समेत अन्य सामान बरामद किया है।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट व उनकी टीम ने शाहिद व मोमीन निवासी कस्बा छोटा मोहल्ला और दानिश उर्फ चक्कू निवासी मोहल्ला महादेव कॉलोनी धौलाना को वायुसेना एंक्लेव के पास से गिरफ्तार किया।
\
आरोपियों ने कस्बा धौलाना स्थित मोहल्ला वायुसेना कॉलोनी निवासी अलताफ के मकान से इन्वर्टर की बैटरी, एलईडी, चांदी के गहने व 30 किलो गेंहू से भरा कट्टा चोरी कर लिया था। इसके अलावा चार अप्रैल की देर रात आरोपियों ने पिलखुवा के गांव खेड़ा निवासी मनीष कुमार की कस्बा धौलाना स्थित पिज्जा की दुकान का ताला तोड़कर साढ़े दस हजार रुपये की नकदी चोरी किए थे।