हापुड़ में नगर पालिका परिसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का बीएसए रितु तोमर ने बृहस्पतिवार रात को निरीक्षण किया। इस दौरान दो फुल टाइम शिक्षिकाएं बिना बताएं गैरहाजिर मिलीं। बीएसए ने उनका एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
विद्यालय में 98 छात्राएं पंजीकृत हैं, निरीक्षण के दौरान 65 ही उपस्थित मिलीं। इस दौरान उपस्थिति पंजिका और अवकाश पंजिका का भी सत्यापन किया गया। फुल टाइम शिक्षिकाओं को विद्यालय में ही रहना होता है, लेकिन निरीक्षण के दौरान वह गैरहाजिर मिली। इसके अलावा साफ सफाई और शिक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।
स्टाफ को साफ-सफाई के संबन्ध में व अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए, साथ ही दोनों अनुपस्थित रहीं शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटा गया। यह गंभीर लापरवाही है, इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।