जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव खुडलिया के पास रविवार की रात नए बाईपास पर दिल्ली से आ रहे टैंकर के चालक को नींद की झपकी आने पर टैंकर डिवाइडर के दूसरी ओर चला गया। घटना में दूसरी तरफ से आ रहे टैंकर से उसकी भिड़ंत हो गई और दोनों पलट गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फंसे चालकों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के दौरान यातायात बाधित हो गया। मामले की जांच की जा रही है।
चालक संदीप कुमार ने बताया कि वह रोहतक, हरियाणा से टैंकर में एल्यूमीनियम क्लोराइड नाम का कैमिकल लेकर काशीपुर जा रहा था। रात में करीब तीन बजे वह गांव खुडलिया के पास पहुंचा, तो अचानक उसे झपकी आ गई। इस कारण टैंकर अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से होते हुए सड़क के दूसरी तरफ चला गया।
चालक ने बताया कि इस दौरान दूसरी तरफ से आ रहे टैंकर से टकराकर पलट गया। दूसरे टैंकर में भी ग्लूकोज भरा था। हादसे में दोनों टैंकरों में भरे कैमिकल सड़क पर फैल गए। दूसरे टैंकर को चालक प्यारे लाल रुद्रपुर से नोएडा ले जा रहा था। यह गनीमत रही कि देर रात का समय होने के कारण सड़क पर यातायात काफी कम था, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता है।
हादसे में दोनों चालकों को मामूली चोट आई, लेकिन हादसे के दौरान कैमिकल और सड़क पर टैंकर पड़े होने के कारण बाईपास पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों चालकों को बाहर निकलवाया, इसके बाद क्रेन मंगाकर टैंकरों को सड़क से हटवाया गया। थाना पुलिस का कहना है कि टैंकरों को सड़क से हटवा दिया गया है, कैमिकल को भी साफ कराकर यातायात सुचारू करा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।