जनपद हापुड़ के पिलखुवा में नगर पालिका परिषद द्वारा सफाई के लिए खोले गए नाले मुसीबत बन गए हैं। मंगलवार को दो छात्र नाले में गिरकर चोटिल हो गए। दुकानदारों ने छात्रों को नाले से बाहर निकाला।
शहर में हाईवे किनारे दोनों तरफ पानी की निकासी के लिए नाले बने हैं। गंदगी से अटे होने के कारण पांच दिन पहले पालिका ने सफाई करने के लिए नालों के ऊपर लगी पटिया हटा दी थी। लेकिन उनकी सफाई नहीं कराई गई। लापरवाही के कारण यही खुले नाले हादसे का कारण बनते हैं। मंगलवार दोपहर दो छात्र पिलर संख्या 47 से पास खुले नाले में गिर गए। दुकानदारों ने अन्य छात्रों और राहगीरों की मद्द से जैसे तैसे उन्हें बाहर निकाला। हालांकि दोनों छात्र मामूली रूप से चोटिल हुए।
पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि नाले खुले होने का मामला संज्ञान में नहीं है, जल्द ही कर्मचारियों को मौके पर भेजकर नाले की सफाई कराकर बंद कराया जाएगा।