जनपद हापुड़ में दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में चल रही परीक्षा में एलएलबी के दो छात्र नकल करते पकड़े गए। कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते की कार्यवाही में इन्हें पकड़ा।
एसएसवी पीजी कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा चल रही थी। जिसमें एक पाली में एलएलबी और एनईपी के 1099 छात्रों ने परीक्षा दी, वहीं 81 छात्र अनुपस्थित रहे। दोपहर की पाली में एलएलबी और एनईपी वाले छात्रों की परीक्षा थी। इसमें 1180 छात्र पंजीकृत थे।
जिसमें 81 अनुपस्थित हो गए। इस पाली में एलएलबी के दो छात्र नकल करते पकड़े गए। कॉलेज के आंतरिक उड़न दस्ते की कार्यवाही में इन्हें पकड़ा गया।
मुख्य नियंता डॉ.सुदर्शन त्यागी के नेतृत्व में आंतरिक उड़न दस्ते ने केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एलएलबी की परीक्षा में एक छात्र और एक छात्रा पर्ची से नकल करते पकड़े गए। दोनों की कॉपियां सील कर सीसीएसयू को भेज दी गई हैं।
प्राचार्य डॉ. नवीन चंद्र ने बताया कि परीक्षा में दो छात्र नकल करते पकड़े गए हैं। जिन की सूचना सीसीएसयू को भेज दी गई है।