जनपद हापुड़ की धौलाना पुलिस ने गालंद नहर पुल के पास चेकिंग के दौरान अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस बृहस्पतिवार की शाम गालंद नहर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को दो व्यक्ति अपने कंधों पर बैग लेकर आते हुए दिखाई दिए। शक होने के दौरान पुलिस ने इन्हे रुकने का इशारा किया, लेकिन वो भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने कुछ ही दूरी पर घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से 12 अवैध तमंचे व कारतूस बरामद किए हैं।
पूछताछ करने पर दोनों ने अपने आप को हथियार तस्कर बताया। जिनकी पहचान बिलाल निवासी कस्बा डासना जिला गाजियाबाद व सलीम निवासी मोहल्ला जाकिर कॉलोनी पिपलैड़ा जिला हापुड़ के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया कि वो अवैध तमंचे जिला मेरठ व मुज्जफरनगर क्षेत्र से खरीदकर डिमांड मिलने पर अपराधी किस्म के लोगों को पांच से छह हजार रुपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते हैं। जिनके विरुद्ध जिला हापुड़, गाजियाबाद में हत्या का प्रयास, चोरी, गोवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट आदि के करीब दस मुकदमे पहले से ही दर्ज है।