➤ हापुड़ पुलिस की बड़ी कामयाबी, हिस्ट्रीशीटर बदमाश भी गिरफ्तार
हापुड़। नगर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक महिला समेत दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 400 ग्राम चरस, ₹5,000 नकद और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। बरामद चरस की बाजार में अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है।
📍 चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस टीम चितौली रोड स्थित ईंट भट्ठे के पास नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार एक महिला और एक पुरुष को संदिग्ध मानकर रोका गया।
- तलाशी लेने पर 1.4 किलो चरस व ₹5,000 की नकदी बरामद हुई।
- पूछताछ में दोनों ने अपने नाम सतेंद्र उर्फ सिकंदर और शशि, निवासी मोहल्ला आर्यनगर, पिलखुवा बताए।
👤 हिस्ट्रीशीटर निकला आरोपी
सीओ के अनुसार, सतेंद्र उर्फ सिकंदर पिलखुवा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ:
- 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,
- जिनमें चोरी, डकैती, हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं।
- ये मुकदमे हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर जिलों में दर्ज हैं।
महिला आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों से जुटाई जा रही है।
📌 मुकदमा दर्ज, कार्यवाही जारी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।