जनपद हापुड़ में बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुदाफरा में रास्ते में खड़ी बाइक से कार टकराने पर दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने आ गए। झगड़े के दौरान दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल ने मामले को शांत कराया।
बुधवार शाम गांव मुदाफरा निवासी नितेश पुत्र राजेंद्र की बाइक मदरसे के पास रास्ते में खड़ी थी। इसी दौरान साद पुत्र इकबाल कार लेकर यहां आ गया। कार की साइड बाइक में लगने के कारण दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि साद मदरसे पहुंचा और कुछ लोगों को बुला लाया। जिसके बाद इन लोगों ने ईंटों से नितेश पर हमला बोल दिया, जिससे उसके सिर में चोट लग गई।
सूचना पर दूसरे पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए, कहासुनी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया की देखते ही देखते दोनों ओर से एक दूसरे के ऊपर लात घूंसों का प्रहार शुरू हो गया। यह देख लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले। घटना में साद भी घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लाठियां फटकारकर लोगों को खदेड़ा।
थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि रोडरेज के कारण घटना हुई है, घायलों को मेडिकल के लिए भेजा गया है। गांव में शांति व्यवस्था बहाल है।तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।