हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर में एक मेले के लिए रोड और एक अन्य सड़क का निर्माण होगा। इसके लिए ढ़ाई करोड़ रुपये की लागत से हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। सड़क निर्माण से गंगा मेले में लाखों श्रद्धालुओ को राहत मिलेगी।
हापुड़- पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने 1.78 करोड़ से गढ़ में अंबेडकर गेट से सुभाष गेट तक सड़क और 71.99 लाख से गढ़ में मेला रोड पर गेट एक से मेला स्थल की ओर तक सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जाएगा।
कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं। ऐसे में लोगों को सड़क की सुविधा मिलना जरूरी है। इस मेले में आने के लिए लोग गढ़ नगर की सड़कों का भी इस्तेमाल करते हैं। इसलिए इस बार स्नान से पहले सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता का कहना है कि प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। प्राधिकरण ने नियमानुसार टेंडर निकाला है।