हापुड़ में हाईटेंशन लाइन के जंपर में फाल्ट से दो बिजलीघर रातभर ठप रहे, फाल्ट के कारण 20 हजार घरों में बिजली का संकट रहा। गुस्साई महिलाओं ने रात में बिजलीघर पर हंगामा किया। दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर छह से जुड़ी लाइन में रविवार रात करीब आठ बजे फाल्ट हुआ था, जिसके कारण इस फीडर के साथ पांच नंबर फीडर भी बंद कर दिया गया। दस बजे के बाद सप्लाई सुचारू की जा सकी। रात में करीब 11 बजे फिर लाइन में फाल्ट हुआ। इससे दिल्ली रोड बिजलीघर के फीडर चार, छह और आठ ठप हो गए, अतरपुरा बिजलीघर पूरा बंद हो गया।
लापरवाही का आलम यह रहा कि कर्मचारी और अधिकारी पूरी रात में फाल्ट भी नहीं ढूंढ सके। जबकि दिल्ली रोड पर बालाजी मंदिर के पास हाईटेंशन लाइन का जंपर ही फुंका हुआ था, जिसे ठीक करने में बामुश्किल आधा घंटा लगता। लेकिन रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक दोनों बिजलीघरों की सप्लाई बंद रखी गई। बिजली की किल्लत से त्रस्त भीषण गर्मी में आक्रोशित महिलाएं दिल्ली रोड बिजलीघर पहुंची।
उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उद्यमियों ने एसई का घेराव भी किया, लेकिन बिजली कर्मियों ने उन्हें झूठा आश्वासन देकर वापस लौटा दिया। रातभर 20 हजार से अधिक घरों की सप्लाई बाधित पड़ रही। साथ ही फीडर नंबर एक से जुड़े मोहल्लों में सोमवार को दिन में तीन घंटे तक सप्लाई प्रभावित रही।