हापुड़ में कोहरे के कारण मुख्य लाइनों में फाल्ट होने के कारण बुधवार रातभर बाबूगढ़ और उपैड़ा बिजलीघर बंद रहे, इनसे जुड़े 25 से अधिक गांवों की सप्लाई बाधित होने से उपभोक्ता परेशान रहे। रातभर अंधेरे में रहने के बाद सुबह पानी की किल्लत और अन्य जरुरी सुविधाओं में परेशानी हुई। कई अन्य बिजलीघरों से जुड़े गांवों में भी सप्लाई रातभर आती जाती रही।
बाबूगढ़ और उपैड़ा बिजलीघर से कुचेसर चौपला, फतेहपुर, रसूलपुर, बहलोलुर, उपैड़ा, शाहपुर जट्ट, कनिया कल्याणपुर, दयानगर, अटूटा, अल्लीपुर मुगलपुर आदि गांवों को सप्लाई दी जाती है। रात करीब दो बजे लाइन में फाल्ट के कारण दोनों ही बिजलीघर बंद हो गए। लाइन की पेट्रोलिंग का प्रयास किया गया। लेकिन रात में अधिक कोहरा होने के कारण कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। जिसके कारण रात में सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी।
कड़ाके की सर्दी में रात के समय गांवों में 25 गांवों में अंधेरा छाया रहा। उपभोक्ताओं को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी हुई। सुबह लाइनमैनों ने फिर से पेट्रोलिंग शुरू की। दोपहर 12 बजे तक जगह-जगह इंसुलेटर व अन्य फाल्ट तलाशे गए, जिन्हें ठीक कर किसी तरह बिजलीघरों को चालू किया जा सका।
इसके साथ ही जसरूपनगर बिजलीघर से जुड़े इलाकों में भी सप्लाई आती जाती रही। दरअसल, जंगलों के बीच से जा रहीं लाइनों में नमी आने के कारण फाल्ट अधिक हो रहे हैं। जिस कारण गांवों की सप्लाई पर ही इसका अधिक प्रभाव है।
अधिशासी अभियंता गढ़ अनुज जयसवाल- ने बताया की कोहरे के कारण लाइनों में फाल्ट से सप्लाई बाधित हुई थी। एक एक खंभे पर पेट्रोलिंग कर सप्लाई सुचारू कराई गई है। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।