हापुड़ में जर्जर तारों की बदली के कारण रविवार को प्रीत विहार और मोदीनगर रोड बिजलीघर पांच से सात घंटे तक बंद रखे गए। इस कारण सुबह दस से शाम पांच बजे तक हजारों घरों की सप्लाई बाधित रही। जिससे उपभोक्ता परेशान हुए।
मोदीनगर रोड बिजलीघर के दक्षिण पूरब पोषक से जुड़े इलाकों में जर्जर तारों की बदली का कार्य किया गया। इस कारण सुबह दस से शाम पांच बजे तक मोदीनगर रोड, चंद्रलोक कॉलोनी, आदर्शनगर, जसरूपनगर, दस्तोई रोड, हर्ष विहार, केशवनगर, हरद्वारीनगर, शिवनगर की सप्लाई बाधित रही।
हजारों घरों की सप्लाई बाधित रहने से उपभोक्ता परेशान हुए। लोगों को जरूरी कार्य निपटाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रीत विहार बिजलीघर से जुड़े दिल्ली रोड, चमरी, सुभाषनगर की सप्लाई भी दोपहर 12 बजे से शाम तीन बजे तक बाधित रही।
अधिशासी अभियंता आरपी वर्मा ने बताया कि जर्जर तारों की बदली करायी गई थी। इससे पहले उपभोक्ताओं को सूचित किया था।