जनपद हापुड़ के नंगौला और जसरूपनगर में बृहस्पतिवार को एक बच्चे समेत दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। जिले में अब डेंगू के मरीजों की संख्या 41 हो गई है। ओपीडी में वायरल बुखार के मरीज सबसे अधिक आ रहे हैं। इन मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण दिख रहे हैं।
डीएमओ डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बुखार के मरीजों को एलाइजा जांच कराई गई थी। इसमें दो मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। साथ ही 20 संदिग्धों के खून के नमूने भी जुटाए गए हैं। मरीजों के घरों के आसपास बड़ी मात्रा में लार्वा मिला है, जिसे नष्ट करा दिवा है।
फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने यताया कि ओपीडी में वायरल बुखार के मरीज सबसे अधिक आ रहे हैं। इन मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण दिख रहे हैं।