हापुड़/ब्रजघाट। बस में फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र दिखाकर यात्रा करने का मामला सामने आया है, जिसमे चेकिंग के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र के साथ दो यात्रियों को पकड़ा।
परिवहन निगम के अधिकारी देवेंद्र चौहान ने सहयोगी बच्चू सिंह के साथ रोडवेज बसों में फर्जी विकलांग प्रमाणपत्र के सहारे यात्रा करने पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को बसों की चेकिंग कराई। परिवहन विभाग की टीम ने हाईवे स्थित टोल प्लाजा के निकट बसों की चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध यात्रियों को पकड़ा। देवेंद्र चौहान ने बताया कि दो युवकों को पकड़ा, जिनके पास फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र मिले हैं।
जिन्हें जांच के लिए सीएमओ को भेजा गया है। साथ ही संबंधित यात्रियों का मौके पर ही परिचालक से टिकट बनवाया गया। उन्होंने बताया कि दोनों शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ थे, लेकिन दिव्यांग प्रमाण पत्र पर यात्रा कर रहे थे। जिन्हें कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी विनोद पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।