हापुड़ में सर्दी के मौसम में रेलयात्रियों को परेशानी बढ़ जाएगी। कोहरे के कारण बरेली-दिल्ली के बीच चलने वाले पैसेंजर ट्रेन का संचालन दो दिसंबर से एक मार्च 2025 तक निरस्त रहेगा। इसके साथ ही मुरादाबाद से गाजियाबाद जाने वाली मेमू ट्रेन चार दिसंबर से तीन माह तक निरस्त रहेगी। दो जोड़ी ट्रेनें पहले ही निरस्त कर दी गई हैं और दो जोड़ी ट्रेनों के फेरों में कटौती की जाएगी।
जिले में में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। कोहरे के दौरान प्रत्येक वर्ष रेलवे द्वारा अनेक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया जाता है। इस बार भी एक दिसंबर से 29 फरवरी 2025 तक हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली लालकुआं-आनंद विहार व कामाख्या से आनंद विहार के बीच चलने वाली दोनों ट्रेनों का संचालन 28 फरवरी तक निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में आने वाले दिनों में यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।