पिलखुवा में रघुनाथपुर गांव में तालाब की भूमि की पैमाइश करने गई टीम के सामने जमीन के विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। दो पक्ष आपस में भिड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ था। इसमें शिकायत मिली कि हापुड़ ब्लॉक क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर स्थित तालाब (जौहड़) की भूमि पर दबंग कब्जा कर भवन निर्माण करने में जुटे हैं। जिसके चलते रविवार को लेखपाल लवलेश टीम के साथ तालाब की पैमाइश करने गए। इस दौरान गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए, जिसके कारण टीम को पैमाइश किए वापस जाना पड़ा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
एसडीएम हापुड़ शुभम श्रीवास्तव ने बताया कि तहसील दिवस में मिली शिकायत के आधार पर टीम को भेजा गया था। पैमाइश के दौरान गांव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया है।